संवाद-लेखन (लिखित कार्य)
वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली दो छात्राओं के मध्य संवाद।
वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली दो छात्राओं के मध्य संवाद।
दिशा - कैसी हो ? तुमने प्रतियोगिता में विषय के पक्ष मैं बहुत अच्छा बोला।
नीति - तुमने भी विपक्ष में कितना अच्छा बोला था।
दिशा - लगातार दो सप्ताह के कठोर परिश्रम व अध्यापिकाओ के निरंतर मिलते सहयोग का परिणाम है।
नीति - निस्संदेह यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इतना अनुभवी व शिक्षित अध्यापिकाएँ मिली है, जिसके कारण हम इस प्रतियोगिता में विजय हुए।
दिशा - हमारी प्रधानाचार्या का भी सहयोग शामिल है।
नीति - हां अंतिम समय में बताएं गए नए व प्रमाणिक विचार भी हमारी इस
प्रतियोगिता में जीत के कारण है।
दिशा - हमारे माता पिता का सहयोग , अध्यापिकाओ का व हमारी प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन , प्रोत्साहन व निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
नीति - हाँ , सही कहा तुमने ! फिर भी तुम्हें बधाई देती हूँ।
दिशा - तुम्हें भी बहुत-बहुत बधाई !
No comments:
Post a Comment