लिखित कार्य
वाद-विवाद
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छोटी बहन को बधाई देते हुए पत्र
लिखिए।
परीक्षा भवन
अहमदाबाद
दिनांक 10 मई 2020
अहमदाबाद
दिनांक 10 मई 2020
प्रिय कोमल
यहाँ सब कुशल
है। आशा करती हूँ, वहाँ भी आप सब कुशलतापूर्वक होगें।
यह देखकर प्रसन्नता हुई कि तुमने अंतरराज्यीय विद्यालयों में आयोजित ‘आतंकवाद’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी सफलता पर मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देती हूँ। और आशा करती हूँ कि आगे की परीक्षा में भी तुम्हें इसी प्रकार सफलता मिले। चूँकि तुम प्रतियोगिता में प्रथम आई हो, इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति और स्वर्ण पदक दोनों तुम्हें मिलेंगे। मेरा पूर्ण विश्वास है कि तुम अपनी पढ़ाई जारी रखोगी। मेरा तो विचार है कि तुम्हें आई.ए.एस. की प्रतियोगिता परीक्षा में भी सम्मिलित होना चाहिए। ईश्वर तुम्हारा पथ प्रशस्त करे।
मम्मी-पापा को मेरा प्रणाम। सोनु और तुम्हे ठेर सारा प्यार।
तुम्हारी बहन
प्रिया
गृहकार्य ;- वर्कबुक में पेज 70 में दिये गए अनौपचारिक पत्र अपनी व्याकरण की
नोटबुक में लिखिए।
टोपिक;- अपने चचेरे भाई को पौष्टीक आहार व नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह देते
हुए पत्र लिखिए।
Thank you! :)
ReplyDelete