Monday, July 27, 2020

उपसर्ग

उपसर्ग (लिखित कार्य)
उपसर्ग’ शब्द उप’ एवं सर्ग’ शब्द के मेल से बना हैजिसमें सर्ग’ मूल शब्द हैजिसका  अर्थ होता है- जोड़नारचनानिर्माण करना आदि। यानी मूल शब्दों के पहले अथवा आगे जो शब्दांश लगाए जाते हैंवे उपसर्ग कहलाते हैं।
इस प्रकार मूल शब्द से पहले जुड़कर जो शब्दांश उस शब्द के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैंवे उपसर्ग कहलाते हैं।
उपसर्ग के भेद
हिंदी भाषा में चार प्रकार के उपसर्ग होते हैं।
·         संस्कृत के उपसर्ग
·         हिंदी के उपसर्ग
·         उर्दू के उपसर्ग
·         संस्कृत के अव्यय

No comments:

Post a Comment