Saturday, July 25, 2020

पत्र-लेखन (औपचारिक पत्र)


पत्र-लेखन (औपचारिक पत्र)

प्रार्थना पत्र,सरकारी विभागो को लिखे जाने वाले पत्र अर्थात कार्यालयी पत्र एवं व्यावसायिक पत्र औपचारिक पत्र कहलाते है।

औपचारिक पत्र को तीन भागो में बाटाँ जा सकता है:--
1 प्रार्थना पत्र--अवकाश, सुधार,आवेदन आदि
2 कार्यालयी पत्र--- किसी सरकारी विभाग या अधिकारी को लिखे गये पत्र ।
3 व्यावसायिक पत्र -----किसी दुकानदार,व्यापारी,कम्पनी,प्राकाशन आदि को लिखे गये पत्र्।




प्रारूप‌‌-

प्रधानाचार्य को लिखे गए प्रार्थना-
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
विद्यालय का नाम व पता………….
दिनांक …………………. 
विषय- (पत्र लिखने के कारण)।
महोदय जी,
पहला अनुच्छेद ………………….
दूसरा अनुच्छेद ………………….

आपका आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,
क० ख० ग०
कक्षा………………….

  

No comments:

Post a Comment