Saturday, April 24, 2021

वाक्य-विचार

 वाक्य-विचार


 प्रश्न 1 दिए उदाहरण को अर्थ के आधर पर पहचान कर भेद लिखिए ।

1  तुमने उन्हें आते देखा होगा। 

2  ईश्वर तुम्हें दीर्घायु प्रदान करें। 

3  अहा! कैसा मीठा फल है। 

4  सदा दूसरों की मदद करो। 

5  उसने खाना नहीं खाया । 

6   पक्षी घोंसलों में लौट आए । 

7  मैं उसे जानती हूँ जो दौड़ में जीती थी। 

8   तमु यहाँ किस काम सेआए हो ?


प्रश्न 2 निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए ।

1 गुरु जी के आते ही सभी विद्यार्थी चुप हो गए )। ( सयुंक्त वाक्य )

2 गीता ने नहाकर पूजा की। । ( सयुंक्त वाक्य )

3  संकट आ जाए, तो घबराना उचित नहीं। (सरल वाक्य )

4 प्रात:काल होने पर चिड़ियाँ चहचहाने लगती हैं। ( सयुंक्त वाक्य )

5  मनोरमा गाती है और राधा नाचती है। (मिश्र वाक्य)

प्रश्न 3 व्याकरण पुस्तक पेज नम्बर  28 से प्रश्न 7 और 8 को हल करके व्याकरण की नोटबुक में लिखना है ।

No comments:

Post a Comment