Sunday, April 11, 2021

पर्यावरण की सुरक्षा ( लिखित-कार्य)

 पर्यावरण की सुरक्षा


शब्दार्थ

१ वायु मंडल- वातावरण, पृथ्वी के ऊपर का घेरा

2 सार्वजनिक- सब से सम्बंधित

3 प्रदूषित- गंदगीयुक्त

4 निष्कासित- निकालना, समाप्त

5 स्वच्छ-साफ

6  क्षति- नुकसान

7 मनुष्य- मानव


प्रश्नौत्तर

प्रश्न-1 शहरो में वायु -प्रदूषण कैसे फैलता है?

उत्तर-1 जल, थल, वायु वाहनो के इंजन और फैक्टरियो से निकलने वाले धुएँ से वायु     प्रदूषण फैलता है।

प्रश्न-2 ध्वनि -प्रदूषण किस पकार उत्पन्न होता है?

उत्तर-2 वाहनो के सामने मनुष्य ,प्राणी और अन्य वाहनो का आना ,भीड़ हटाने के लिए वाहन चालक को हॉर्न बजाना ,घरो और दुकानो में चलने वाले टेलिविजन , रेडियो और सी.डी प्लेयर सेट, शादी-विवाह ,त्योहारो तथा अन्य सार्वजनिक उत्सवो-समारोह के 

दौरान बजने वाले बैंड -बाजे और लाउडस्पीकर एवम विभिन्न प्रकारो के अवसर पर फुटने वाले फटाखो आदि से ध्वनि -प्रदूषण उत्पन्न होता है।

प्रश्न-3 भूमि-प्रदूषण किस प्रकार से रोका जा सकता है? किई दो उपाय लिखिए ।

उत्तर-3 कूड़े -कचरे को खुले स्थान पर नहीं' फेंकना चाहिए,घरो से निकलने वाले गीले तथा सूखे कूड़े -कचरे को दो अलग-अलग कूड़ेदानो में रखना चाहिए।

प्रश्न-4 वायु मंडल में ओक्सीजन की मात्रा क्यो घटती जा रही है?

उत्तर-4 पेड़-पोधो की कमी और जनसंख्या में वृद्धि के कारण  वायु मंडल में ओक्सीजन की मात्रा घटती जा रही है।


अभ्यास-कार्य

 WB का प्रश्न 4 वर्कबुक  में लिखना तथा प्रश्न 2 और  5 को नोट्बुक में लिखना है।

प्रश्न 1 भूमि -प्रदूषण के  बारे में संक्षिप्त में बताइए ।


WORKBOOK LINK

https://crdcupload.s3.ap-south-1.amazonaws.com/CBSE21-22_Group1/VII/Hindi/Term%201/Paryavaran%20Ki%20Suraksha/AS_WS_CB_VII_Hindi_Paryavaran%20ki%20surksha.pdf

No comments:

Post a Comment