Thursday, August 5, 2021

उपसर्ग

 उपसर्ग


 उपसर्गशब्द उपएवं सर्गशब्द के मेल से बना है, जिसमें सर्गमूल शब्द है, जिसको अर्थ होता है- ग्रंथ को अध्याय, जोड़ना, रचना, निर्माण करना आदि। यानी मूल शब्दों के पहले अथवा आगे जो शब्दांश लगाए जाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

इस प्रकार मूल शब्द से पहले जुड़कर जो शब्दांश उस शब्द के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग के भेद
हिंदी भाषा में चार प्रकार के उपसर्ग होते हैं।

·         संस्कृत के उपसर्ग

·         हिंदी के उपसर्ग

·         उर्दू के उपसर्ग

·         संस्कृत के अव्यय

अभ्यास-कार्य

दिए गए शब्दों के मूलशब्द और उपसर्ग अलग करके लिखिए|



workbook 








1 comment: