पर्यायवाची शब्द
जो शब्द एक-सा अर्थ बताते हैं, उन्हें पर्यायवाची या समानार्थी शब्द कहते हैं। ये शब्द समान अर्थ रखते हुए भी सूक्ष्म-सा अंतर प्रकट करते हैं; जैसे–पंकज शब्द ‘पंक + ज’ शब्दों के मेल से बना है। जिनका अर्थ होता है- पंक’ यानी कीचड़ और ‘ज’ यानी उत्पन्न होने वाला अर्थात् कीचड़ में उत्पन्न होने वाला यानी कमल।
अभ्यास -कार्य
दिए गए शब्द के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए |
1 पृथ्वी –2 असुर –
3 सूर्य –
4 अमृत –
5 राजा –
6 आकाश –
7 झंडा –
8 ईश्वर –
9 तट –
10 आम –
12 सूर्य –
13 इच्छा –
14 हवा
15 अग्नि
वर्कबुक
No comments:
Post a Comment